काबुल: अफगानिस्तान में भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ में 35 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घर बह गए हैं. इससे देश के सुदूर गांवों से संपर्क टूट गया है.
अफगानिस्तान में बाढ़ से कम से कम 35 लोगों की मौत - अफगानिस्तान न्यूज
अफगानिस्तान में अचानक आई बाढ़ में 35 लोगों की मौत हो गई. साथ ही कई हजार घर भी इस भयंकर बाढ़ की चपेट में आ गये.
फोटो सौ. (अल जजीरा)
अफगानिस्तान राष्ट्रीय आपदा मोचन प्राधिकरण के प्रवक्ता हशमत बहादुरी ने कहा कि शुक्रवार सुबह आई बाढ़ में उत्तरी फरयाब प्रांत में कम से कम 12 और पश्चिमी हेरात प्रांत में 10 लोगों की मौत हो गई.
बहादुरी ने कहा कि पश्चिम में बदगिस प्रांत में आठ लोगों की मौत हो गई और तीन हजार से ज्यादा घर तबाह हो गए.