दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बगदाद के उपनगर में बम विस्फोट, 15 लोग घायल - बम विस्फोट की यह इस साल दूसरी घटना

सेना ने बताया कि राजधानी के पूर्वी हिस्से के एक उपनगर सद्र शहर के मारिदी बाजार क्षेत्र में एक गुमटी के नीचे रखा बम फट गया. धमाके में कई लोग घायल हुए हैं. व्यस्त एवं घनी आबादी वाले क्षेत्र के बाजार में बम विस्फोट की यह इस साल दूसरी घटना है.

बगदाद
बगदाद

By

Published : Jul 1, 2021, 9:39 AM IST

बगदाद :बगदाद के एक व्यस्त बाजार में बुधवार को एक बम धमाका (Bomb blast in Baghdad market) हुआ, जिसमें कम से कम 15 लोग घायल हो गए. इराक की सेना की ओर से यह जानकारी दी गई.

सेना ने बताया कि राजधानी के पूर्वी हिस्से के एक उपनगर सद्र शहर के मारिदी बाजार (Bomb exploded in Maridi Bazaar) क्षेत्र में एक गुमटी के नीचे रखा बम फट गया. धमाके में कई लोग घायल हुए. वहीं, उपचार मिलने के बाद ज्यादातर घायल अस्पताल से चले गए. सुरक्षा बलों ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- म्यामांर में पत्रकारों-कार्यकर्ताओं समेत 2300 कैदियों की रिहाई शुरू

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. अभी इस धमाके की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है, लेकिन आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (terrorist organization Islamic State) इस क्षेत्र में पहले भी ऐसे हमले करता रहा है.

व्यस्त एवं घनी आबादी वाले क्षेत्र के बाजार में बम विस्फोट की यह इस साल दूसरी घटना है. इससे पहले अप्रैल में सद्र शहर में कार बम हमले में चार लोग मारे गए थे.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details