बगदाद :बगदाद के एक व्यस्त बाजार में बुधवार को एक बम धमाका (Bomb blast in Baghdad market) हुआ, जिसमें कम से कम 15 लोग घायल हो गए. इराक की सेना की ओर से यह जानकारी दी गई.
सेना ने बताया कि राजधानी के पूर्वी हिस्से के एक उपनगर सद्र शहर के मारिदी बाजार (Bomb exploded in Maridi Bazaar) क्षेत्र में एक गुमटी के नीचे रखा बम फट गया. धमाके में कई लोग घायल हुए. वहीं, उपचार मिलने के बाद ज्यादातर घायल अस्पताल से चले गए. सुरक्षा बलों ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- म्यामांर में पत्रकारों-कार्यकर्ताओं समेत 2300 कैदियों की रिहाई शुरू