नई दिल्लीः भारत ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया है. विश्व के कई देश कश्मीर मुद्दे पर समर्थन कर चुके है. दो अक्टूबर को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने सऊदी क्राउन प्रिंस से मुलाकात की.
उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक मुलाकात के दौरान प्रिंस ने कहा कि कश्मीर में भारत के द्वारा उठाए गए कदम का सऊदी समर्थन करता है. सऊदी ने कहा कि वह कश्मीर में भारत द्वारा की गई कार्रवाई को समझता है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सऊदी अरब के सऊदी अरब की राजधानी रियाद में साऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्म्द बिन सलमान और अजीत डोभाल के बीच दो घंटे की बैठक हुई. इस बैठक में दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई.
सूत्रों ने बताया कि बैठक में जम्मू और कश्मीर का मुद्दा भी चर्चा में था और सऊदी प्रिंस ने जम्मू और कश्मीर में भारत की पहुंच और कार्रवाई पर अपनी समझ व्यक्त की है. सऊदी अरब का यह बयान पाकिस्तान के इमरान खान के अरब दौरे के बाद आया है.
बता दें कि पांच अगस्त को भारत ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया और राज्य को दो नए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया.
इसके बाद से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कश्मीर को लेकर सऊदी अरब समेत दुनिया भर के देशों से समर्थन मांगने गए लेकिन उन्हें कही से मदद नहीं मिली.