दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

साबरमती आश्रम और इजराइल के संस्थापक के घर के बीच संयुक्त टूर का उद्घाटन - इजराइल के संस्थापक के घर के बीच संयुक्त टूर

भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम और इजराइल के संस्थापक के घर के बीच संयुक्त टूर की शुरुआत की गई है. यह कदम दोनों देशों के संस्थापकों के जीवन के विभिन्न पहलुओं को रेखांकित करने के लिए उठाया गया है.

साबरमती आश्रम
साबरमती आश्रम

By

Published : Jan 26, 2021, 10:21 PM IST

तेल अवीव : इजराइल में भारतीय राजदूत संजीव सिंगला ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम और इजराइल के प्रथम प्रधानमंत्री डेविड बेन गुरियोन के नेगेव रेगिस्तान के स्दे बोकेर में स्थित घर के बीच एक संयुक्त वर्चुअल टूर का उद्घाटन किया.

यह कदम दोनों देशों के संस्थापकों के जीवन के विभिन्न पहलुओं को रेखांकित करने के लिए उठाया गया है.

इस संबंध में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, 'फरवरी 2021 से शुरू होने वाला मासिक वर्चुअल टूर दोनों देशों के संस्थापक जनकों के जीवन के विभिन्न पहलुओं, उनकी प्रेरणा, अपने लोगों और विश्व के भविष्य के लिए उनके विजन और उनके कपड़ों जैसी उनकी जीवनशैली की प्रतीकात्मकता को समझने में मदद करेगा.'

उल्लेखनीय है कि बेल गुरियोन महात्मा गांधी के बड़े प्रशंसक थे और अपने कमरे में उनकी तस्वीर रखते थे.

संयुक्त वर्चुअल टूर इजराइल में भारतीय दूतावास की मदद से बेन गुरियोन हेरिटेज इंस्टिट्यूट और साबरमती आश्रम ट्रस्ट की पहल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details