तेहरान : ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने आरोप लगाया है कि अमेरिका ने उन्हें न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय की यात्रा के लिए वीजा देने से इनकार कर दिया है. जरीफ के अनुसार उन्हें संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटोरेस ने यह जानकारी दी है.
जरीफ ने कहा, 'हमें पता चला है कि अमेरिकी विदेश मंत्री (माइक पोम्पिओ) ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव को फोन कर कहा है कि हमारे पास मोहम्मद जवाद जरीफ को वीजा जारी करने के लिए समय नहीं है और हम वीजा जारी नहीं करेंगे.'
समाचार एजेंसी ने ईरान के शीर्ष राजनयिक के हवाले से कहा, 'महासचिव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस सत्र में भाग लेना ईरान का अधिकार है.'