दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरानी विदेश मंत्री का आरोप : UN में वार्ता के लिए अमेरिका ने नहीं दिया वीजा

ईरान के विदेश मंत्री जवाद हरीफ ने आरोप लगाया है कि अमेरिकी सरकार ने उन्हें वीजा देने से इनकार कर दिया है. जवाद न्यूयॉर्क में प्रस्तावित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय की वार्ता में शामिल होने वाले थे. पढ़ें पूरी खबर...

ETV BHARAT
जावेद जरीफ, विदेश मंत्री ईरान

By

Published : Jan 7, 2020, 10:04 PM IST

तेहरान : ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने आरोप लगाया है कि अमेरिका ने उन्हें न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय की यात्रा के लिए वीजा देने से इनकार कर दिया है. जरीफ के अनुसार उन्हें संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटोरेस ने यह जानकारी दी है.

जरीफ ने कहा, 'हमें पता चला है कि अमेरिकी विदेश मंत्री (माइक पोम्पिओ) ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव को फोन कर कहा है कि हमारे पास मोहम्मद जवाद जरीफ को वीजा जारी करने के लिए समय नहीं है और हम वीजा जारी नहीं करेंगे.'

समाचार एजेंसी ने ईरान के शीर्ष राजनयिक के हवाले से कहा, 'महासचिव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस सत्र में भाग लेना ईरान का अधिकार है.'

हालांकि अब तक अमेरिका ने जरीफ का वीजा आवेदन खारिज किए जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

पढ़ें-आतंकवादी है अमेरिकी सेना : ईरान

जरीफ ने यह बात तेहरान में शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी के जनाजे के जुलूस के दौरान कही. अमेरिका ने बीते हफ्ते इराक में ड्रोन हमला कर सैन्य कमांडर को मार डाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details