दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान से नागरिकों को बाहर निकालने के लिए तीन सैन्य विमान भेजेगा जापान - काबुल

अफगानिस्तान में स्थिति खराब होने के बाद दुनिया भर के देश अपने नागिरकों को सुरक्षित निकालने में लगे हुए हैं और इन्हीं सब के बीच जापान भी अफगानिस्तान से अपने लोगों को बाहर निकालने का अभियान शुरू करेगा.

रक्षा मंत्री नोबोउ किशी
रक्षा मंत्री नोबोउ किशी

By

Published : Aug 23, 2021, 7:30 PM IST

टोक्यो : अफगानिस्तान से अपने नागरिकों के अलावा कुछ अन्य स्थानीय लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जापान सोमवार से अपना अभियान शुरू करेगा, जिसके तहत तीन सैन्य विमानों को अफगानिस्तान भेजा जाएगा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

जापान के रक्षा मंत्री नोबोउ किशी ने कहा कि इन विमानों के जरिए जापान के नागरिकों के अलावा जापानी दूतावास में काम करने वाले अफगानी लोगों को भी वहां से बाहर निकाला जाएगा.

किशी ने कहा, अफगानिस्तान में हालात लगातार खराब हो रहे हैं और हम जापान के नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हजारों की संख्या में लोग एकत्र हैं और देश छोड़ने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-चीन : बारिश-बाढ़ के चलते कई जगहों पर भूस्खलन, भारी तबाही

जापान ने 15 अगस्त को ही काबुल स्थित अपने दूतावास को बंद कर दिया था और पड़ोसी देश तुर्की में एक अस्थाई कार्यालय स्थापित किया है, लेकिन जापानी दूतावास में काम करने वाले स्थानीय लोगों के अलावा जापान संबंधित अन्य संगठनों में काम करने वाले लोग अभी अफगानिस्तान में ही मौजूद हैं.

जापानी रक्षा मंत्री ने सुरक्षा कारणों से अफगानिस्तान से बाहर निकाले जाने वाले लोगों की संख्या बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि 31 अगस्त से पहले अफगानिस्तान से सभी जापानी नागरिकों को बाहर निकाल लिया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details