यरूशलम : भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 'यरूशलम फॉरेस्ट' में 'भूदान ग्रोव (भूदान उपवन)' पट्टिका का सोमवार को अनावरण किया और इस प्रकार भारत-इजराइल के बीच पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित होने से पहले के समय में दोनों देशों के बीच रहे संबंधों के अल्प ज्ञात पक्षों को सामने लाने की पहल की.
'भूदान और ग्रामदान' जैसे सर्वोदय अभियान
विकास के लिए गांव को बुनियादी इकाई मानने की महात्मा गांधी की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए भारतीय नेता 'भूदान और ग्रामदान' जैसे सर्वोदय अभियान के समाजवादी विचारों के क्रियान्वयन के तरीके खोजने के दौरान इजराइल के अनेक दौरों पर गए थे. उन्होंने इजराइल के सामुदायिक और सहकारिता संस्थानों -किबुत्जिम और मोशाविम के अलग स्वरूपों के सामाजिक ढांचे का अध्ययन किया.
सर्वोदय अभियान के नेता का इजराइली दौरा
सर्वोदय अभियान के नेता जयप्रकाश नारायण सितंबर 1958 में इजराइल के नौ दिवसीय दौरे पर गए थे. उनके दौरे के बाद 27 सदस्यीय सर्वोदय दल छह महीने के अध्ययन दौरे पर वहां गया. भारत लौटने के दौरान इस दल ने 22 मई 1960 को 'यरूशलम फॉरेस्ट' में 'भूदान ग्रोव' के लिए पौधारोपण किया.
जयशंकर ने जेपी और भूदान कर्मियों के दौरे को 'हमारे परस्पर इतिहास का एक ऐसा पहलू' बताया 'जिसे वह महत्व नहीं मिला जिसका कि वह हकदार था.' उन्होंने कहा कि इस पट्टिका का अनावरण बहुत उचित समय पर हो रहा है क्योंकि पिछले वर्ष आचार्य विनोबा भावे की 125वीं जयंती थी.
ज्यूइश नेशन फंड ने सौंपा प्रमाण-पत्र
'भूदान ग्रोव' पट्टिका का अनावरण करने के बाद ज्यूइश नेशन फंड ने जयशंकर को प्रमाण-पत्र सौंपा.