दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जयशंकर और ईरानी विदेश मंत्री ने कोरोना की चुनौतियों पर चर्चा की - foreign minister s jaishankar

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इससे कुछ सबसे प्रभावित देशों में ईरान भी शामिल हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनके ईरानी समकक्ष मोहम्मद जवाद जरीफ कोरोना संकट को लेकर चर्चा की. विदेश मंत्री ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.

Jaishankar and Iranian FM Zarif
डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 14, 2020, 1:06 PM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके ईरानी समकक्ष मोहम्मद जवाद जरीफ ने कोरोना वायरस प्रकोप से उत्पन्न चुनौतियों और अन्य क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर सोमवार को चर्चा की.

जयशंकर ने ट्वीट किया कि 'ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने फोन किया और उनके साथ कोरोना वायरस चुनौती से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर भी विचारों का आदान प्रदान हुआ.'

ईरान के विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान अफगानिस्तान में नवीनतम घटनाक्रमों, विशेष तौर पर देश में शांति प्रक्रिया पर चर्चा की.

ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि 'दोनों नेताओं ने क्षेत्र में कोविड-19 प्रकोप की नवीनतम स्थिति पर विचारों का आदान प्रदान किया. साथ ही दोनों नेताओं ने इससे निपटने के सामूहिक तरीकों और ईरान पर अमेरिका के एकतरफा प्रतिबंधों पर भी चर्चा की.'

ईरान में कोरोना वायरस के करीब 73,000 मामले सामने आए हैं जबकि इससे 4500 से अधिक मौतें हुई हैं.

पढ़ें-कोरोना : इटली में मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details