दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कम हो रहा सैनिकों की वापसी की समयसीमा का अंतर, अमेरिका से बातचीत पर बोला तालिबान - अमेरिका की सेना

अमेरिका अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की वापसी के लिए डेढ़ साल का वक्त मांग रहा है, जबकि तालिबान चाहता है कि वह छह महीने में ऐसा करें. पढ़ें पूरी खबर.

कॉन्सेप्ट इमेज (अल जजीरा)

By

Published : May 5, 2019, 1:36 PM IST

दोहा: तालिबान ने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की समयसीमा के मुद्दे पर अमेरिका के विशेष शांति दूत के साथ बातचीत में अंतर कम होता जा रहा है. देश ने कहा कि दोनों पक्ष कतर में मुलाकात कर रहे हैं, जहां तालिबान का एक राजनीतिक दफ्तर है.

इस बारे में 'एसोसिएटेड प्रेस' (एपी) को भेजे गए एक संदेश में दोहा में रहने वाले तालिबान प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि दोनों पक्षों ने अमेरिकी और नाटो बलों की संख्या में कमी लाने के लिए नए प्रस्तावों की पेशकश की है.

पढ़ें:आतंकवाद पर हो व्यापक सम्मेलन, UN में भारत ने किया आह्वान

गौरतलब है कि करीब 18 वर्षों के युद्ध और अमेरिका की सबसे लंबी सैन्य भागीदारी को खत्म करने के करार की दिशा में यह एक अहम शुरुआती कदम होगा.

इस संबंध में सुहैल ने अपने एक बयान में कहा, 'दोनों पक्षों के बीच अंतर को कम करने के प्रस्ताव हैं, लेकिन अंतिम समझौते पर पहुंचने के लिए अब भी वार्ता की जरूरत है.'

गौरतलब है, वार्ता से वाकिफ अन्य तालिबानी अधिकारियों ने पहले एपी को बताया था कि अमेरिका अफगानिस्तान से अपने करीब 14 हजार सैनिकों की वापसी के लिए डेढ़ साल का वक्त मांग रहा है, जबकि तालिबान चाहता है कि वह छह महीने में ऐसा करे. हालांकि, अभी यह पता नहीं चल सका है कि दोनों पक्षों की तरफ से क्या नए प्रस्ताव सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details