यरुशलम : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ राजधानी तेल अवीव में हजारों इजराइलियों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कोरोनो वायरस महामारी के दौरान छाए आर्थिक संकट को प्रधानमंत्री की विफलता का कारण बताया.
इजराइल में पिछले कुछ हफ्तों से आर्थिक तनाव गहरा गया है. कई इजराइलियों को लगता है कि सरकार ने कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में कुछ नहीं किया, जिस कारण उन्होंने अपनी नौकरी खो दी.
इजराइल में बेरोजगारी 20% से अधिक हो गई है. मध्य तेल अवीव के रॉबिन स्क्वायर पर हुए विरोध प्रदर्शन में बेरोजगारों, उद्यमियों और व्यापार मालिकों ने हिस्सा लिया.