दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइल ने सीरिया पर किया मिसाइल हमला, छह की मौत - सीरिया पर किया मिसाइल हमला,

इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के इलाकों को मिसाइल से निशाना बनाया. सोमवार सुबह किए गए हमले में ईरान-समर्थित छह लड़ाकों के मारे जाने की बात कही जा रही है.

मिसाइल हमला
मिसाइल हमला

By

Published : Feb 15, 2021, 5:37 PM IST

बेरूत :इजराइल ने सोमवार तड़के सीरिया की राजधानी दमिश्क के निकटवर्ती क्षेत्र को निशाना बनाकर कई मिसाइलें दागीं. सीरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी.

वहीं, एक विपक्षी युद्ध-निगरानी समूह ने कहा कि इस हमले में ईरान-समर्थित छह लड़ाकों की मौत हो गई.

सना न्यूज एजेंसी ने दावा किया कि सीरियाई वायु सेना ने अधिकतर मिसाइलों को मार गिराया. साथ ही कहा कि इजराइल के कब्जे वाले सीरियाई क्षेत्र गोलान हाइट्स से ये मिसाइलें दागी गई थीं.

ब्रिटेन आधारित एक विपक्षी युद्ध-निगरानी समूह ने कहा कि राजमार्ग के पास पहाड़ों में स्थित सीरियाई सेना की चौथी इकाई को निशाना बनाया गया. यह राजमार्ग दमिश्क को लेबनान की राजधानी बेरूत से जोड़ता है.

पढ़ें- सीरिया को मानवीय सहायता के रूप में 2,000 मीट्रिक टन चावल भेंट कर रहा भारत : विदेश मंत्रालय

उन्होंने कहा कि मिसाइल हमले के दौरान दमिश्क के दक्षिण में स्थित किश्वह में सीरियाई सेना के ठिकानों को निशाना बनाया गया था. समूह ने दावा किया कि इजराइल के मिसाइल हमले में किश्वह में दो जबकि दमिश्क-बेरूत राजमार्ग के पास चार लड़ाकों की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details