दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजरायल ने गाजा पट्टी में 70 सैन्य ठिकानों पर हमला किया - Israeli strike on Gaza

बता दें, गाजा विद्रोहियों ने शनिवार रात को इजराइल पर दर्जनों राकेट दागे. इसके जवाब में इजराइल ने हमले किए. दोनों के बीच एक और टकराव से नाजुक संघर्षविराम खतरे में पड़ गया.

सौ. AFP

By

Published : May 5, 2019, 3:52 PM IST

यरूशलम: इजरायल ने चरमपंथियों द्वारा दक्षिण इजरायल के गाजा पट्टी से 200 से अधिक रॉकेट दागने के बाद सैन्य ठिकानों पर हमला किया. इजरायल ने फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में हमास और इस्लामिक जिहाद संगठनों के करीब 70 सैन्य ठिकानों पर हमला किया. इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

इजराइल ने इस्लामिक चरमपंथियों के ठिकानों पर हमले किए. सौ. AFP

खबर के मुताबिक, चरमपंथियों के हमले में दो लोग घायल हो गए, जिनमें से 80 वर्षीय एक महिला किरयत गत शहर में गंभीर रूप से घायल हो गई.

इजराइल ने गाजा पट्टी में हमले किए. सौ. AFP

इजराइली मीडिया की रिपोट के अनुसार, गाजा पट्टी में आईडीएफ हमलों के दौरान, एक गर्भवती और14 महीने की फिलीस्तीनी बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गई.

हमले में कई लोगों की मौत हो गई. सौ. AFP

आईडीएफ ने घोषणा की कि नष्ट किए गए फिलिस्तीनी ठिकानों में से एक दक्षिण गाजा पट्टी में सीमा पार बनी इस्लामिक जिहाद की एक 20 मीटर गहरी सुरंग भी शामिल है.

हमले के बाद घर तबाह हो गए. सौ. AFP

इजराइल ने कहा कि शनिवार दोपहर में फलस्तीन की ओर से 150 राकेट दागे गए और उसके वायु रक्षा बलों ने उनमें से दर्जनों राकेट को हवा में ही नष्ट कर दिया.

देखें हमले का वीडियो. सौ. APTN

पुलिस ने बताया कि गाजा सीमा से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित इजराइली शहर किरयात गात में किये.

देखें हमले का वीडियो. सौ. APTN

इसके अलावा, इस्लामिक जिहाद के अन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया गया, जिनमें सैन्य परिसर और शरणार्थी शिविर शामिल थे.

हमले के बाद घर तबाह. सौ. AFP

आईडीएफ के अनुसार, गाजा शहर में हमास के पांच सैन्य परिसरों पर भी हमला किया गया, जिनका इस्तेमाल प्रशिक्षण देने और हथियार निर्माण के लिए किया जाता था.

इजरायल की सेना के अनुसार, परिसरों में से एक, हमास नौसेना बल को सेवा प्रदान करता है.

उत्तरी गाजा पट्टी के बीट लाहिया शहर में दोनों संगठनों के एक संयुक्त परिसर पर भी हमला किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details