यरूशलम: इजरायल ने चरमपंथियों द्वारा दक्षिण इजरायल के गाजा पट्टी से 200 से अधिक रॉकेट दागने के बाद सैन्य ठिकानों पर हमला किया. इजरायल ने फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में हमास और इस्लामिक जिहाद संगठनों के करीब 70 सैन्य ठिकानों पर हमला किया. इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.
खबर के मुताबिक, चरमपंथियों के हमले में दो लोग घायल हो गए, जिनमें से 80 वर्षीय एक महिला किरयत गत शहर में गंभीर रूप से घायल हो गई.
इजराइली मीडिया की रिपोट के अनुसार, गाजा पट्टी में आईडीएफ हमलों के दौरान, एक गर्भवती और14 महीने की फिलीस्तीनी बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गई.
आईडीएफ ने घोषणा की कि नष्ट किए गए फिलिस्तीनी ठिकानों में से एक दक्षिण गाजा पट्टी में सीमा पार बनी इस्लामिक जिहाद की एक 20 मीटर गहरी सुरंग भी शामिल है.
इजराइल ने कहा कि शनिवार दोपहर में फलस्तीन की ओर से 150 राकेट दागे गए और उसके वायु रक्षा बलों ने उनमें से दर्जनों राकेट को हवा में ही नष्ट कर दिया.