तेल अवीव : इजराइल के नए प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने सोमवार को पहली बार अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से बात की और दोनों ने जल्द ही मुलाकात करने पर सहमति जताई. इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में स्थिरता के लिए रूस से योगदान के लिए पुतिन का शुक्रिया अदा किया.दोनों देशों के बीच उस पुल का जिक्र किया. जिसका प्रतिनिधित्व इजराइल में रूसी प्रवासी करते हैं. पूर्ववर्ती सोवियत संघ से करीब 10 लाख यहूदी बीते तीन दशकों में इजराइल आए हैं.
इसे भी पढे़-म्यांमार में ताजा संघर्ष में 25 की मौत
इस साल के शुरू में रूसी मध्यस्थों ने एक इजराइली महिला की सीरिया से रिहाई सुनिश्चित की थी. इसके बदले में इजराइल द्वारा पकड़े गए दो सीरियाई लोगों को छोड़ा गया था. बेनेट ने कहा कि उन्होंने बंधकों और लापता लोगों के मुद्दे पर रूसी सहायता के लिये पुतिन का शुक्रिया अदा किया.
इजराइल की नई गठबंधन सरकार के प्रमुख के तौर पर बेनेट के पिछले महीने पद संभालने के बाद यह पहला मौका था जब दोनों ने बात की है. दो साल बाद प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट को पद छोड़ना है, और उनकी जगह विदेश मंत्री याइर लापिद प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे.
(पीटीआई-भाषा)