यरुशलम :इजराइल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन ने 11 मई को गाजा से हमास द्वारा दागे गए रॉकेट हमले में जान गंवाने वाली भारतीय महिला के परिवार से मंगलवार को बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की.
केरल के इडुक्की जिले की रहने वाली सौम्या संतोष (30) इजराइल के अशकेलॉन शहर के एक घर में एक बुजुर्ग महिला की देखभाल का काम करती थीं, जिस वक्त यह हमला हुआ उस समय वह अपने पति से वीडियो कॉल के जरिए बात कर रही थीं.
इजराइल के राष्ट्रपति और संतोष के परिवार के बीच हुई बातचीत की विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई, लेकिन रिवलिन के सलाहकार ने बताया कि राष्ट्रपति ने भारतीय महिला के परिवार से बात की थी.