दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

क्वारंटाइन में रहेंगे इजरायल के पीएम, करीबी सहयोगी कोरोना पॉजिटिव - israeli pm on isolation during corona-

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने जानकारी दी कि उनके सहयोगियों में से एक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद प्रधानमंत्री पृथक रहेंगे.

बेंजामिन नेतन्याहू
बेंजामिन नेतन्याहू

By

Published : Mar 30, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 10:55 PM IST

तेल अवीव : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके करीबी सलाहकारों को संसदीय मामलों पर एक सहयोगी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद पृथक रखा गया है.

प्रधानमंत्री के कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए एक बयान में कहा कि एहतियातन यह कदम उठाया गया है और जांच पूरी होने से पहले यह कदम उठाया गया है.

बयान में कहा गया है, 'महामारी की जांच पूरी होने तक और सभी तरह के संशय दूर होने तक प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया है कि वह और उनके करीबी सहयोगी पृथक रहेंगे.'

नेतन्याहू की दो सप्ताह पहले इस वायरस की जांच नेगेटिव आई थी.

चैनल 12 के अनुसार प्रधानमंत्री के सोमवार को इस वायरस के लिए एक और जांच कराये जाने की संभावना है.

इजरायल में पूरी तरह से लॉकडाउन की स्थिति है और लोगों को अपने घरों से 100 मीटर से अधिक जाने की अनुमति नहीं है.

इजराइल : नेतन्याहू बहुमत की सरकार बनाने में असफल, वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी

खबर के अनुसार इजरायल में कोरोना वायरस से अब तक 4,347 लोग संक्रमित हुए है. इससे 16 लोगों की मौत हुई है और 95 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है

Last Updated : Mar 30, 2020, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details