यरुशलम : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा मध्य-पूर्व शांति योजना लाने के एक हफ्ते बाद इजरायल-फिलिस्तीन हिंसा में तीन लोगों की मौत से वृद्धि हुई है. इस हिंसा की चपेट में आने से एक दर्जन इजरायली सैनिक घायल हो गए हैं.
योजना से हमलों में वृद्धि हुई हो रही है, जिसे एक लंबा कदम माना जा रहा है, क्योंकि यह योजना इजरायल के पक्ष में है. इस योजना को फिलिस्तीनियों ने खारिज कर दिया है.
बता दें कि शकीर मैदान पर हिंसा की आशंका जताई गई है. योजना ने इजरायली राष्ट्रवादियों द्वारा वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों में हिंसा को उकसाने का काम किया है. बता दें कि फिलिस्तीनियों को अपने राज्य की भूमि के लिए उम्मीद है.
गौरतलब है कि गुरुवार को इस महीने का सबसे हिंसा पूर्ण दिन था इस सबसे अधिक विस्फोट हुए हैं.
इजराइली सेना ने कहा, दिन के शुरुआत में ही एक फिलिस्तीनी मोटर चालक ने अपनी कार को इजरायली सैनिकों के समूह में लड़ा दिया, जिससे 12 लोग घायल हो गए.
फिलिस्तीनी अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, वेस्ट बैंक में इजरायली सैनिकों के साथ हुए संघर्ष के बाद दो फिलिस्तीनियों की मौत हो गई.
बाद में इजरायली पुलिस ने कहा कि उन्होंने एक फिलिस्तीनी की गोली मारकर हत्याकर दी, जिसने यरुशलम के ओल्ड सिटी में एक अधिकारी को घायल कर दिया.
फिलिस्तीनी अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि वेस्ट बैंक शहर जेनिन में झड़पों में एक 19 वर्षीय की मौत हो गई. टकराव में छह अन्य घायल हो गए. जेनिन में भी एक अलग घटना में, फिलिस्तीनी सुरक्षा बल के एक सदस्य की मृत्यु हो गई जिसे इजरायली सेना ने गोली मार दिया था.