यरुशलम : विदेशमंत्री एस जयशंकर की अहम इजराइल यात्रा से पहले, इजराइली विदेश मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को लोगों को दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत ' रणनीतिक साझेदार और करीबी मित्र' है.
राजदूत और इजराइली विदेश मंत्रालय में महानिदेशक एलन उशपिज ने विजयदशमी या दशहरे पर भारत के लोगों को शुभकामनाएं देने के लिए ट्विटर का मंच चुना. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है.
ट्वीट में उन्होंने घोषणा की कि जयशंकर यहूदी राष्ट्र की यात्रा करेंगे. यह तय माना जा रहा है कि जयशंकर 17 अक्टूबर को इजराइल की यात्रा पर जाएंगे.
उशपिज ने ट्वीट किया, ' डॉ.एस जयशंकर की अहम इजराइल यात्रा की पूर्व संध्या पर आप सभी को शुभ बिजॉय / दशहरा की शुभकामनाएं. भारत रणनीतिक साझेदार और करीबी मित्र है.'
जयशंकर अपनी इजराइल यात्रा के दौरान राष्ट्रपति इसाक हर्जोग, प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और विदेशमंत्री गबी अश्केनजी सहित इजराइल के शीर्ष नेताओं से मिलेंगे.