दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फिलिस्तीनी लड़ाकों ने इजराइल में दागे दो रॉकेट : इजराइली सेना - Gaza militants fire 2 rockets

फिलिस्तीनी लड़ाकों ने दक्षिणी इजराइल में दो रॉकेट दागे. इजराइल ने बताया था कि फिलिस्तीन ने नई सुरंग बनाई है, इसके बाद से इस सप्ताह रॉकेट से किया गया यह दूसरा हमला है.

israeli-military-claims-gaza-militants-fire-2-rockets-into-israel
फिलिस्तीनी लड़ाकों ने इजराइल में दागे दो रॉकेट

By

Published : Oct 23, 2020, 10:06 AM IST

Updated : Oct 31, 2020, 12:17 PM IST

यरूशलम :गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी लड़ाकों ने गुरुवार रात दक्षिणी इजराइल में दो रॉकेट दागे, जिनमें से इजराइली वायु रक्षा प्रणाली ने एक रॉकेट को बीच रास्ते में ही रोक दिया और दूसरा रॉकेट खुले इलाके में गिरा. इजराइली सेना ने यह जानकारी दी.

इजराइल ने मंगलवार को घोषणा की थी कि उसने इजराइल तक आने वाली एक नई सुरंग का पता लगाया है, जिसे फिलिस्तीनी लड़ाकों ने बनाया था. इस घोषणा के बाद से इस सप्ताह रॉकेट से किया गया यह दूसरा हमला है.

पढ़ें :हमास ने दागे 12 रॉकेट, जवाब में इजराइल ने किए हवाई हमले

गुरुवार को रॉकेट से किए गए हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है, लेकिन इजराइल अपने क्षेत्र में हमलों के लिए गाजा के हमास समूह को जिम्मेदार ठहराता आया है और रॉकेट हमलों के जवाब में अकसर हवाई हमले करके हमास को निशाना बनाता रहा है.

Last Updated : Oct 31, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details