यरूशलम :गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी लड़ाकों ने गुरुवार रात दक्षिणी इजराइल में दो रॉकेट दागे, जिनमें से इजराइली वायु रक्षा प्रणाली ने एक रॉकेट को बीच रास्ते में ही रोक दिया और दूसरा रॉकेट खुले इलाके में गिरा. इजराइली सेना ने यह जानकारी दी.
इजराइल ने मंगलवार को घोषणा की थी कि उसने इजराइल तक आने वाली एक नई सुरंग का पता लगाया है, जिसे फिलिस्तीनी लड़ाकों ने बनाया था. इस घोषणा के बाद से इस सप्ताह रॉकेट से किया गया यह दूसरा हमला है.