दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइल के विमानों ने बेरूत में बहुत नीचे उड़ान भरी, सीरिया में कई धमाके

इजराइल के विमानों ने बेरूत में बहुत नीचे उड़ान भरी है. वही इजराइल के हमले के खिलाफ सीरिया के हवाई सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. हमले किसे निशाना बनाकर किए गए या कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है.

इजराइल के विमानों ने बेरूत में बहुत नीचे उड़ान भरी
इजराइल के विमानों ने बेरूत में बहुत नीचे उड़ान भरी

By

Published : Dec 25, 2020, 10:40 AM IST

बेरूत : इजराइल के विमान लेबनान के कुछ हिस्सों में उड़ान भरते समय शुक्रवार तड़के बेहद नीचे आ गए, जिससे लोग घबरा गए और उनमें से कुछ ने बेरूत में आसमान में मिसाइलें देखने की बात भी कही है.

सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने इसके कुछ मिनट बाद ही मध्य सीरिया स्थित मस्यफ शहर में धमाकों की खबर दी. सीरिया के अन्य मीडिया संगठनों ने कहा कि हमा प्रांत के पास इजराइल के हमले के खिलाफ सीरिया के हवाई सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. हमले किसे निशाना बनाकर किए गए या कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है.

पढ़ें :बेरूत धमाके में मरने वाले वालों की संख्या 178 हुई, 30 अब भी लापता

इजराइली विमान लेबनान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करते रहते हैं और अक्सर लेबनान क्षेत्र से सीरिया के अंदर हमले भी करते हैं. क्रिसमस के दिन किए गए इन हमलों से बेरूत के निवासी काफी घबरा गए. इजराइल की ओर से शुक्रवार की इस घटना या सीरिया पर कथित हमलों के संबंध में तत्काल कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details