दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइली गोताखोर को मिली 900 साल पुरानी तलवार - Israeli diver found

एक इजराइली गोताखोर को देश के भूमध्यसागरीय तट के पास 900 साल पुरानी तलवार मिली है. इजराइल के पुरावशेष प्राधिकरण ने सोमवार को यह जानकारी दी.

Bhasha
Bhasha

By

Published : Oct 19, 2021, 10:32 PM IST

यरुशलम : एक इजराइली गोताखोर को देश के भूमध्यसागरीय तट के पास 900 साल पुरानी तलवार मिली है. इजराइल के पुरावशेष प्राधिकरण ने सोमवार को कहा कि गोताखोर श्लोमी कात्जिन पिछले सप्ताहांत गोता लगाने के लिए उत्तरी इजराइल गया था.

उसी दौरान उसने कुछ प्राचीन कलाकृतियों देखी जिनमें लंगर, मिट्टी के बर्तन और एक मीटर लंबी तलवार भी शामिल थी. गोताखोर को यह तलवार पांच मीटर गहरे पानी में तट से करीब 150 मीटर की दूरी पर मिली.

यह भी पढ़ें-लंदन विज्ञान संग्रहालय में खुलेगी अडानी प्रायोजित 'हरित ऊर्जा गैलरी'

विशेषज्ञों का कहना है कि प्राचीन काल में उस क्षेत्र में जहाज लंगर डालते थे और वहां कई पुरातात्विक खजाने हो सकते हैं. उनमें से कुछ 4000 साल पहले तक के हो सकते हैं. गोताखोर ने तलवार सरकारी विशेषज्ञों को सौंप दी है, जिसके 900 साल पुरानी होने का अनुमान है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details