यरूशलम : कुवैत के एक समाचार पत्र ने पिछले दो सप्ताह में ईरान के दो ठिकानों में हुए विस्फोट के लिए इजरायल जिम्मेदार ठहराया है. यह विस्फोट एक यूरेनियम संवर्धन केंद्र में हुआ था और दूसरा ईरान के मिसाइल निर्माण केंद्र में.
द टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार कुवैती समाचार पत्र अल-जरीदा ने एक अज्ञात वरिष्ठ सूत्र का हवाला देते हुए कहा है कि इजराइल के साइबर हमले से गुरुवार को ईरान के नतांज परमाणु संवर्धन केंद्र में आग लग गई और विस्फोट हुआ.
सूत्रों ने बताया कि इस हमले के बाद अब ईरान का परमाणु कार्यक्रम लगभग दो महीने पीछे चला गया है.
नतांज तेहरान से 250 किलोमीटर दक्षिण दिशा स्थित है, जहां 25 फुट कंक्रीट के नीचे दबी भूमिगत सुविधा शामिल है, जो हवाई हमलों से सुरक्षा प्रदान करती हैं. यह सुविधा एक ईंधन संवर्धन संयंत्र है, जो 100,000 वर्ग मीटर को कवर करता है.
साइट की तस्वीरों में संयंत्र के ऊपर स्थित एक इमारत को काफी नुकसान पहुंचा दर्शाया गया है, और इसकी छत स्पष्ट रूप से नष्ट हो गई थी.
समाचार पत्र के मुताबिक 26 जून को इजराइल ने F-16 स्टील्थ लड़ाकू विमान से ईरान के पर्चिन इलाके में मौजूद एक ठिकाने पर हमला किया था और बमबारी की थी. कहा जा रहा है कि यही मिसाइल उत्पादन केंद्र था.