गाजा सिटी :इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सुरक्षा कैबिनेट ने गाजा में 11 दिनों से चल रहे सैन्य अभियान रोकने के लिए एकतरफा संघर्ष विराम को मंजूरी दे दी है. इजराइली मीडिया ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, हमास के अधिकारियों ने इजराइल के साथ परस्पर संघर्ष विराम की पुष्टि की है. लेकिन इजराइली कैबिनेट के फैसले पर अभी सहमति होनी बाकी है.
मडिया में आई खबरों में कहा गया है कि गाजा पर हवाई हमलों को रोकने के लिए अमेरिका की ओर से दबाव बनाए जाने के बाद यह फैसला किया गया है. कई रिपोर्ट में कहा गया है कि संघर्ष विराम फैसले से करीब तीन घंटे बाद देर रात दो बजे से लागू हो जाएगा.
नेतन्याहू के कार्यालय ने इन रिपोर्ट की तत्काल पुष्टि नहीं की और हमास ने भी इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बातचीत कर संघर्ष विराम का दबाव बनाया था. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की 'तनाव में महत्वपूर्ण कमी' लाने की अपील के बावजूद नेतन्याहू ने गाजा पट्टी पर सैन्य अभियान जारी रखने का संकल्प लिया था.