दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

गाजा के आतंकवादियों ने इजराइल पर रॉकेट दागा :सेना - इजराइल की सेना ने दावा किया

इजराइल की सेना ने दावा किया है कि गाजा पट्टी में फलस्तीनी लड़ाकों ने इजराइल पर एक रॉकेट दागा जिसके बाद इजराइल के दक्षिणी शहर अश्केलॉन में सायरन बजने लगे. एक खुले इलाके में रॉकेट दागा गया जिससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

आतंकवादियों ने इजराइल पर रॉकेट दागा
आतंकवादियों ने इजराइल पर रॉकेट दागा

By

Published : Nov 22, 2020, 11:59 AM IST

यरूशलम :इजराइल की सेना ने दावा किया है कि गाजा पट्टी में फलस्तीनी लड़ाकों ने शनिवार रात को इजराइल पर एक रॉकेट दागा जिसके बाद इजराइल के दक्षिणी शहर अश्केलॉन में सायरन बजने लगे.

सेना ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी. इजराइल के मीडिया की खबरों के अनुसार एक खुले इलाके में रॉकेट दागा गया जिससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

रॉकेट दागे जाने से इजराइल की ओर से गाजा में जवाबी कार्रवाई किये जाने की आशंका पैदा हो गई है. इजराइल गाजा से रॉकेट दागे जाने के सभी मामलों में वहां के हमास शासकों को जिम्मेदार ठहराता है और सामान्यतय बदले में हमास के ठिकानों पर हमले करता है.

इजराइल और हमास के बीच शत्रुता है. हमास एक इस्लामी चरमपंथी समूह है जो इजराइल की तबाही चाहता है. हमास ने 2007 में गाजा में कब्जा किया था और तभी से दोनों के बीच तीन जंग और कई संघर्ष हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details