दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक में कथित फलस्तीनी हमलावर को गोली से उड़ाया - Palestinian attacker

इजराइल के सैनिक ने एक कथित फलस्तीनी हमलावर को गोली से उड़ा दिया. सेना का कहना है कि फलस्तीनी हमलावर के पास से तीन चाकू बरामद किए गए हैं. उसने सैनिक पर हमला किया था.

हमलावर को गोली से उड़ाया
हमलावर को गोली से उड़ाया

By

Published : Jan 31, 2021, 5:55 PM IST

यरूशलम :इजराइल के एक सैनिक ने वेस्ट बैंक में एक कथित फलस्तीनी हमलावर को गोली से उड़ा दिया.

सेना ने एक बयान में कहा कि 'एक सशस्त्र हमलावर ने बेथलेहम के दक्षिण में वेस्ट बैंक जंक्शन पर सैनिकों पर हमला करने की कोशिश की. उसके पास तीन चाकू थे. हमले में कोई हताहत नहीं हुआ.
सेना ने हमलावर के मारे जाने की पुष्टि की. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति राजमार्ग पर चलता हुआ दिखाई देता है.

पढ़ें- इजराइली पीएम नेतन्याहू के खिलाफ जनाक्रोश, प्रदर्शनकारियों पर चले वाटरकैनन

वह अपने कपड़ों से कुछ निकालता दिखाई देता है और फिर एक सैनिक की ओर दौड़ता है. इसके बाद सैनिक गोलियां चलाता है और वह व्यक्ति वहीं गिर पड़ता है. सेना ने कथित हथियार की एक तस्वीर साझा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details