यरूशलम : इजराइल में हजारों प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार को उनके यरूशलम स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया.
इजराइल में लोग कई महीनों से नेतन्याहू के खिलाफ प्रर्दशन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि नेतन्याहू पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप और इजराइल में कोरोना वायरस से निपटने में नाकाम रहने के कारण उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
विरोध तब शुरू हुआ जब नेतन्याहू और उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी बेनी गैंट्ज ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि वे महामारी से निपटने के लिए साझेदारी करेंगे.
उनकी साझेदारी से अर्थव्यवस्था पिछड़ गई और बेरोजगारी बढ़ गई. देश में दो बार किए गए लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था कमजोर हो गई है और लाखों इजराइली बेरोजगार हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों में कई ऐसे लोग हैं, जिनकी नौकरियां चली गई हैं.
पढ़ें :-इजराइल में आर्थिक संकट, नेतन्याहू सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
हालांकि प्रदर्शन कर रहे इन लोगों की संख्या में सर्दी का मौसम आने के कारण कमी आई है, लेकिन वे अपनी मांग को लेकर मुखर हैं. सभी प्रदर्शनकारियों ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहन रखा था, लेकिन सामाजिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन नहीं किया गया.