दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइल में शुरू होगा कोरोना वायरस टीका ब्रिलाइफ का मानव परीक्षण - मानव पर परीक्षण

इजराइल में कोरोना वायरस के टीके का मानव परीक्षण इसी महीने से शुरू करेगा. इजराइल में कोविड-19 के लिए विकसित किए गए टीके 'ब्रिलाइफ' का मानव पर परीक्षण अक्टूबर माह के अंत तक आरंभ होगा. इजराइल ने अगस्त में यह दावा किया था कि उनके पास कोरोना वायरस का टीका है.

human trials of COVID vaccine
कोरोना वायरस टीका

By

Published : Oct 20, 2020, 12:51 PM IST

यरूशलम :इजराइल में कोविड-19 के लिए विकसित किए गए टीके 'ब्रिलाइफ' का मानव पर परीक्षण अक्टूबर माह के अंत तक आरंभ होगा. एक अधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. टीका 'इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल रिसर्च' (आईआईबीआर) ने विकसित किया है.

इजराइल ने अगस्त में दावा किया था कि उसके पास कोरोना वायरस का टीका है, लेकिन इसे नियामक प्रक्रियाओं से गुजरना होगा और इन प्रक्रियाओं की शुरुआत मानव परीक्षण के साथ होगी.

पढ़ें:पीएलए सैनिक को छोड़ने के लिए चीन ने भारत से लगाई गुहार

टीके के मानव परीक्षण के बारे में जानकारी
रक्षा मंत्री बेनी गांट्ज सोमवार को आईआईबीआर पहुंचे जहां उन्हें टीके के मानव परीक्षण के बारे में जानकारी दी गई. विज्ञप्ति में यह नहीं बताया गया है कि टीके का मानव परीक्षण कितने समय तक चलेगा और टीका इस्तेमाल में कब से आने लगेगा.:

ABOUT THE AUTHOR

...view details