यरूशलम : इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल रिसर्च (आईआईबीआर) द्वारा कोविड-19 के लिए विकसित किए गए टीके ब्रिलाइफ का मानव पर परीक्षण स्वास्थ्य मंत्रालय और हेलसिंकी समिति से सभी आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद एक नवंबर से शुरू किया जाएगा. इजराइल के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
हेलसिंकी समिति अनुसंधान अनुमोदन और मानव प्रयोगों से संबंधित है. मानव पर परीक्षण की प्रक्रिया के तीन चरण हैं, जिनमें 30,000 से अधिक स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे और इसके 2021 मध्य तक चलने का अनुमान है.
इसके बाद ही लोगों के लिए यह टीका उपलब्ध हो पाएगा. परीक्षण एक नवंबर से दो प्रतिभागियों के साथ शुरू होगा.