दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

एक नवंबर से इजराइल में शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण - स्वास्थ्य मंत्रालय और हेलसिंकी समिति

पूरी दुनिया कोरोना वायरस की वैक्सीन का इंतजार कर रही है. ऐसे में इजराइल से भी एक उम्मीद की किरण नजर आ रही है. दरअसल 'ब्रिलाइफ' टीके को मंजूरी मिलने के बाद इसका मानव परीक्षण नवंबर में शुरू किया जाएगा.

कोविड-19 के टीके के लिए एक नवंबर से इजराइल में शुरू होगा मानव परीक्षण
कोविड-19 के टीके के लिए एक नवंबर से इजराइल में शुरू होगा मानव परीक्षण

By

Published : Oct 26, 2020, 12:58 PM IST

यरूशलम : इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल रिसर्च (आईआईबीआर) द्वारा कोविड-19 के लिए विकसित किए गए टीके ब्रिलाइफ का मानव पर परीक्षण स्वास्थ्य मंत्रालय और हेलसिंकी समिति से सभी आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद एक नवंबर से शुरू किया जाएगा. इजराइल के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

हेलसिंकी समिति अनुसंधान अनुमोदन और मानव प्रयोगों से संबंधित है. मानव पर परीक्षण की प्रक्रिया के तीन चरण हैं, जिनमें 30,000 से अधिक स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे और इसके 2021 मध्य तक चलने का अनुमान है.

इसके बाद ही लोगों के लिए यह टीका उपलब्ध हो पाएगा. परीक्षण एक नवंबर से दो प्रतिभागियों के साथ शुरू होगा.

उनकी प्रतिक्रियाओं के आधार पर, टीके को धीरे-धीरे कुल 80 स्वयंसेवकों, प्रत्येक चिकित्सा केंद्र में 40 को यह टीका दिया जाएगा.

पढ़ें :ब्राजील : कोविड वैक्सीन के वॉलिंटियर की मौत, ऑक्सफोर्ड ने जारी रखा ट्रायल

रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने कहा, 'आईआईबीआर के शोधकर्ताओं की वजह से इजराइल के नागरिकों के लिए यह उम्मीद का दिन है. दो महीने पहले टीके की पहली बोतल मिली थी. आज हमारे पास 25,000 खुराक हैं और परीक्षण का अगला चरण शुरू किया जा रहा है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details