दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वायरस : इजराइल में चीन से लौटने वाले विदेशी नागरिकों पर प्रतिबंध

इजराइल ने पिछले दो सप्ताह में चीन से आने वाले विदेशी नागिरिकों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. इससे पहले इजराइल ने चीन जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया था. साथ ही चीन से वापस आने वाले नागरिकों को 14 दिन की चिकित्सक हिरासत में रहने की बात कही है.

By

Published : Jan 31, 2020, 10:49 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:29 PM IST

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

यरूशलम : कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इजराइल ने पिछले दो सप्ताह में चीन की यात्रा करने वाले लोगों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.

इस संबंध में इजराइल के गृह मंत्रालय ने बताया कि यह प्रतिबंध इजराइल के नागरिकों पर लागू नहीं होगा. इजराइल ने चीन से आने वाली सभी उड़ानों पर भी गुरुवार को रोक लगा दी थी.

इजराइल शनिवार को इससे भी एक कदम आगे बढ़ते हुए दुनिया का तीसरा ऐसा देश बन गया जिसने 14 दिन के भीतर चीन की यात्रा करने वाले विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश पर रोक लगा दी है.

पढ़ें-वियतनाम के पीएम ने कहा- कोरोना पर विशिष्ट साधनों से किया प्रभावी नियंत्रण

कोरोना वायरस पहली बार दिसंबर में चीन के वुहान में पाया गया था और तब से यह 18 देशों में फैल चुका है. महामारी पहले से ही चीन में 300 से ज्यादा लोगों को मौत हो चुकी है, साथ ही 11,000 से अधिक संक्रमित हैं.

Last Updated : Feb 28, 2020, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details