दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइल ने गाजा में तोपें दागी, जमीनी आक्रमण की आशंका बढ़ी - इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष में इजराइल ने गाजा में बनी सुरंगों को नष्ट करने भारी गोलाबारी की. यह दिखाता है कि दोनों शत्रु युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

gaza
gaza

By

Published : May 14, 2021, 8:01 PM IST

यरुशलम : इजराइल ने उत्तरी गाजा में उग्रवादी सुरंगों के व्यापक जाल को नष्ट करने की कवायद में शुक्रवार तड़के अपने तोपखाने से भारी गोलाबारी की. सेना ने यह जानकारी दी.

इस गोलाबारी से सेना के अग्रिम मोर्चे की पहुंच असैन्य क्षेत्रों के और करीब आ गई है तथा जमीनी आक्रमण की आशंकाओं को बल मिला है.

इजराइल ने इस्लामिक उग्रवादी संगठन हमास से लड़ने के लिए गाजा सीमा पर बड़ी संख्या में सैनिकों को भेजा है और 9,000 सैनिकों को तैयार रहने को कहा है. गाजा पर हमास का कब्जा है.

फलस्तीनी उग्रवादियों ने करीब 1,800 रॉकेट दागे और सेना ने 600 से अधिक हवाई हमले किए जिसमें कम से कम तीन इमारतें ध्वस्त हो गईं.

यह दिखाता है कि दोनों शत्रु युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं.

इजराइल में चौथी रात भी साम्प्रदायिक हिंसा होने के बाद लड़ाई और तेज हो गई. यहूदी और अरब समूहों में लॉड शहर में झड़पें हुई. पुलिस की मौजूदगी बढ़ाने के आदेश देने के बावजूद झड़पें हुईं.

गाजा शहर के बाहरी इलाकों में विस्फोटों के कारण आसमान में धुएं का गुबार देखा गया.

उत्तरी गाजा पट्टी में रफात तनानी, उनकी गर्भवती पत्नी और चार बच्चे इजराइल के हमले में मारे गए.

यह लड़ाई सोमवार को शुरू हुई जब यरुशलम को बचाने का दावा करने वाले हमास ने लंबी दूरी के रॉकेट दागने शुरू किए. इजराइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कई हवाई हमले किए.

तब से इजराइल ने गाजा में सैकड़ों ठिकानों को निशाना बनाया है. गाजा उग्रवादियों ने इजराइल में करीब 2,000 रॉकेट दागे जिससे देश के दक्षिण क्षेत्र में जनजीवन ठप हो गया. तेल अवीव शहर को निशाना बनाते हुए भी कई रॉकेट दागे गए.

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमलों में 119 लोग मारे गए जिनमें 31 बच्चे और 19 महिलाएं शामिल हैं जबकि 830 लोग घायल हो गए. हमास और इस्लामिक जिहाद उग्रवादी समूह ने 20 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. हालांकि इजराइल ने कहा कि संख्या इससे कहीं अधिक है. इजराइल में सात लोगों की मौत हो गई जिनमें छह साल का लड़का शामिल है.

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लड़ाई जारी रखने का आह्वान करते हुए एक बयान में कहा, मैंने कहा था कि हमास से बहुत भारी कीमत वसूल करेंगे. हम यही कर रहे हैं और भारी बल के साथ यही करते रहेंगे.

पढ़ें :-इजराइल के हवाई हमले में गाजा सिटी की बहुमंजिला इमारत जमींदोज

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उन्होंने लड़ाई खत्म करने को लेकर नेतन्याहू से बात की है लेकिन साथ ही इजराइली नेता का समर्थन भी किया.

हमास ने भी पीछे हटने का कोई संकेत नहीं दिया है. उसने दिन भर कई रॉकेट दागे. हमास ने कहा कि उसने गाजा से सबसे शक्तिशाली रॉकेट अयाश दागे. उसने दो ड्रोन भी छोड़े जिसे इजराइल ने फौरन मार गिराया.

हमास के सैन्य प्रवक्ता अबू उबेदा ने कहा कि उनका समूह जमीनी आक्रमण से डरा नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी भी आक्रमण से सैनिकों को मारने या बंधक बनाने की आशंका बढ़ेगी.

यह संघर्ष ऐसे वक्त चल रहा है जब मुस्लिमों के लिए रमजान का पवित्र महीना खत्म होने के बाद ईद मनायी जा रही है.

हिंसा का यह दौर एक महीने पहले यरुशलम में शुरू हुआ जहां रमजान के पवित्र महीने के दौरान हथियारों से लैस इजराइली पुलिस तैनात रही और यहूदी शरणार्थियों द्वारा दर्जनों फलस्तीनी परिवारों को निर्वासित करने के खतरे ने प्रदर्शनों को हवा दी और पुलिस के साथ झड़पें हुई. अल अक्सा मस्जिद में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और प्रदर्शनकारियों पर ग्रेनेड फेंके.

पढ़ें :-बमबारी के बीच की महिला पत्रकार की रिपोर्टिंग का हैरान करने वाला वीडियो

इस लड़ाई ने इजराइल में दशकों बाद भयावह यहूदी-अरब हिंसा को जन्म दिया है. इजराइली मीडिया ने बताया कि दूसरे यहूदी व्यक्ति को गोली मार दी गई. तेल अवीव के पास जाफा में अरब लोगों के समूह ने एक इजराइली सैनिक पर हमला कर दिया और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस प्रवक्ता मिक्की रोसेनफेल्ड ने कहा कि इस हफ्ते की शुरुआत में साम्प्रदायिक हिंसा शुरु होने के बाद से करीब 750 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि लॉड तथा तेल अवीव में पुलिस की लोगों से रात भर झड़प होती रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details