बेरूत: इजराइल ने सीरिया के दक्षिणी क्षेत्र स्थित सैन्य ठिकानों पर रविवार सुबह हमला किया जिसमें तीन सीरियाई सैनिक मारे गए और सात अन्य घायल हो गए. सीरिया की सरकारी संवाद समिति 'सना' ने अज्ञात सैन्य अधिकारी के हवाले से कहा कि हमला इजराइल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स के पास दक्षिणी क्षेत्र क्वेनीत्रा में सैन्य ठिकानों पर किया गया.
एजेंसी ने बताया कि इन हमलों में जानमाल की क्षति हुई है.
इजराइली सेना के एक प्रवक्ता ने ट्विटर पर पुष्टि की कि इजराइल ने सीरिया में सेना के कई ठिकानों को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि इन ठिकानों में दो तोपखाने, कई खुफिया और निरीक्षण चौकियां तथा एसए2 हवाई रक्षा इकाई शामिल थी.