यरुशलम : इजराइल में नई सरकार के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में गुरुवार को शपथ लेना तय है, जिससे देश के इतिहास में अब तक के सबसे लंबे राजनीतिक गतिरोध का अंत भी हो जाएगा.
देश में 500 से अधिक दिनों तक कार्यवाहक सरकार रही और बिना स्पष्ट नतीजों के लगातार तीन बार आम चुनाव हुए.
नेतन्याहू ने बुधवार को राष्ट्रपति रुवन रिवलिन और ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के अध्यक्ष बेन्नी गैंट्ज को भेजे पत्रों में सरकार बनाने में सफलता की औपचारिक रूप से घोषणा की.
गठबंधन समझौते के अनुसार नयी सरकार में नेतन्याहू 18 महीने बाद प्रधानमंत्री पद गैंट्ज को सौंपेंगे। नयी सरकार के बृहस्पतिवार शाम को शपथ लेने की संभावना है.
नेतन्याहू (70) सरकार की रूपरेखा, उसके मंत्रियों, मूलभूत सिद्धांतों और दिशा निर्देशों को इजराइली संसद के समक्ष पेश करेंगे.