दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइली राष्ट्रपति ने नेतन्याहू को सरकार गठन का जिम्मा सौंपा - benny gantz rival netanyahu israel

इजराइल के इतिहास में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे नेतन्याहू कम से कम 18 और महीनों तक इजराइली राजनीति के शीर्ष पर बने रहेंगे. उन पर तीन अलग मामलों में घूसखोरी, धोखाधड़ी और विश्वास हनन के आरोप हैं.

photo
बेंजामिन नेतन्याहू

By

Published : May 8, 2020, 3:19 PM IST

यरुशलम : इजराइल के राष्ट्रपति ने नई एकता सरकार के गठन का जिम्मा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सौंप दिया है. इससे पहले संसद ने नेतन्याहू की लिकुड और उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी पूर्व सैन्य प्रमुख बेन्नी गैंट्ज की ब्लू एंड व्हाइट पार्टियों के बीच सत्ता साझेदारी के समझौते को मंजूरी दी थी.

राष्ट्रपति रूवन रिवलिन ने बृहस्पतिवार को कहा, मुझे उम्मीद है कि इजराइल के पास जल्द ही एक सरकार होगी जो हमारे सामने पेश आ रही जटिल चुनौतियों से सफलतापूर्वक निपटेगी.

नेतन्याहू के गैंट्ज के साथ सत्ता साझेदारी का समझौता करने में सफलता मिलने पर नई सरकार के अगले हफ्ते तक शपथ लेने की संभावना है.

नेतन्याहू पहले 18 महीनों तक सरकार का नेतृत्व करने के बाद इसकी कमान गैंट्ज को सौंपेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details