तेल अवीव : इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का आह्वान करते हुए कहा कि परमाणु कार्यक्रम को बढ़ाने को लेकर ईरान पर कार्रवाई करे. बेनेट ने यरुशलम में एक सम्मेलन में यह बात कही जहां उन्होंने सुझाव दिया कि ईरान का आचरण हर देश के लिये समस्या है और वैश्विक जवाबदेही के अधीन है.
इस साल की शुरुआत में अटके हुए परमाणु समझौते को फिर से बहाल करने के लिए तेहरान और विश्व शक्तियों के बीच बातचीत के किसी नतीजे पर नहीं पहुंचने के बाद ईरान ने समझौते के तहत निर्धारित सीमाओं का उल्लंघन किया है. वह यूरेनियम की छोटी मात्रा को हथियार-बनाने की शुद्धता के निकटतम स्तर तक समृद्ध कर रहा है और उसका जखीरा लगातार बढ़ा रहा है.
बेनेट ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल सहित अन्य नेताओं के समक्ष यह मुद्दा उठाया है कि ईरान फिलहाल लंबित 2015 के परमाणु समझौते के साये में बुनियादी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन कर रहा है.