दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हिजबुल्ला ने रॉकेट दागे या नहीं, हमले के लिए लेबनान जिम्मेदार: बेनेट - Israel PM: Lebanon responsible for attacks, Hezbollah or not

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने रविवार को कहा कि वह लेबनान सरकार को उसके क्षेत्र से रॉकेट दागने के लिए जिम्मेदार मानते हैं, चाहे फिर अतिवादी समूह हिजबुल्ला ने रॉकेट दागे हों या नहीं.

प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट
प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट

By

Published : Aug 8, 2021, 10:00 PM IST

तेल अवीव : इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने रविवार को कहा कि वह लेबनान सरकार को उसके क्षेत्र से रॉकेट दागने के लिए जिम्मेदार मानते हैं, चाहे फिर अतिवादी समूह हिजबुल्ला ने रॉकेट दागे हों या नहीं.

प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी इजराइल और हिजबुल्ला के बीच भीषण हिंसा भड़कने के कुछ दिन बाद आई है. उन्होंने इस बात का संकेत दिया कि अगर रॉकेट हमले जारी रहते हैं तो इजराइल अपनी प्रतिक्रिया का विस्तार कर सकता है. बेनेट ने अपने मंत्रिमंडल से कहा, लेबनान देश और लेबनान की सेना को उसकी जिम्मेदारी लेनी होगी जो उसके क्षेत्र में जो हो रहा है.

लेबनान में मौजूद अतिवादियों ने पिछले दिनों में इजराइल पर बड़ी संख्या में रॉकेट दागे हैं जिसके जवाब में इजराइल ने लेबनान पर हवाई हमले किए है. शुक्रवार को, हिजबुल्ला ने इजराइल पर और भी रॉकेट दागे तथा इजराइल ने भारी तोपखाने से इसका जवाब दिया.

इसे भी पढ़े-पाकिस्तान पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए

बेनेट ने यह टिप्पणी तब की है जब अतिवादी समूह हिजबुल्ला के नेता हसन नसरल्लाह ने शनिवार को कहा कि उसका समूह लेबनान पर भविष्य में इजराइल के किसी भी हवाई हमले का जवाब देगा. नसरल्लाह ने कहा कि यह मान लेना गलत होगा कि हिजबुल्ला लेबनान में आंतरिक मतभेदों या देश के खराब आर्थिक हालात के कारण रुक जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details