दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइल में कोरोना मामलाें ने बनाया नया रिकॉर्ड, दो दिन बाद ही खोले जाने हैं स्कूल - israel covid cases

इजराइल में स्कूल खाेलने की तैयारी चल रही है. इस बीच काेराेना के डेल्टा वेरिएंट ने नया रिकॉर्ड बनाया है. इससे सरकार के समक्ष नई समस्या खड़ी हाे गई है. दूसरी तरफ यह भी ध्यान देने वाली बात है कि यहां सबसे तेज़ी से टीकाकरण हुआ है.

इजराइल
इजराइल

By

Published : Aug 31, 2021, 6:03 PM IST

यरुशलम: इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप फैलने से दैनिक मामलों ने नया रिकॉर्ड बनाया है.

इजराइल में सोमवार को कोविड-19 के 10,947 नए मामले दर्ज किए गए हैं. सिर्फ दो दिन बाद ही स्कूल खोले जाने हैं जिनमें 24 लाख छात्रों के जाने की संभावना है. देश में इस साल 18 जनवरी को संक्रमण के 10,118 नए मामले आए थे.

इज़राइल उन देशों में शामिल है जहां सबसे तेज़ी से टीकाकरण हुआ था. देश में पात्र जनसंख्या को कोविड रोधी टीके की तीसरी वर्धक खुराक लगाई जा रही है. बंद स्थानों पर ही मास्क लगाने की अनिवार्यता है. हालांकि सरकार ने सुरक्षा उपायों को बेहतर तरीके से लागू करने का वादा किया है.

इसे भी पढ़ें :इजराइल में कोरोना वायरस के मामले बढ़े, मास्क लगाना फिर अनिवार्य किया गया

देश की 93 लाख आबादी में से करीब 60 लाख लोगों को फाइजर के टीके की कम से कम एक खुराक लगा दी गई है. करीब 22 लाख लोगों को टीके की तीसरी खुराक भी लगा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details