नई दिल्लीः रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस पर इजराइल ने भारत को एक अनोखे तरीके से बधाई दी. भारत में इजराइल के दूतावास ने ट्वीट किया.
ट्वीट के साथ, इजराइल के दूतावास ने एक वीडियो भी लगाया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इजराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू की कई तस्वीरें दिखाई गईं जिसमें वह एक-दूसरे का हाथ मिलाकर अभिवादन कर रहे हैं.
खास बात यह है कि वीडियो में बैकग्राउंड में बॉलीवुड की मशहूर फिल्म शोले का 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गाना चल रहा है.
गौरतलब है कि भारत और इजरायल गहरे आर्थिक, सैन्य और रणनीतिक संबंध साझा करते हैं. जो हाल के वर्षों में काफी मजबूत हुआ है.
इजराइल में हाल ही में एक चुनाव प्रचार के बैनर पर नेतन्याहू के साथ खड़े मोदी की छवि को दिखाया गया था.
पढ़ें-इजराइल में दोबारा होंगे चुनाव, नेतन्याहू नहीं कर सके गठबंधन
2019 के आम चुनावों में 'प्रभावशाली जीत' के लिए नेतन्याहू, मोदी को बधाई देने वाले पहले विश्व नेता थे. उन्होंने अपनी 'महान दोस्ती' और साथ ही भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की कसम खाई थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इजराइली दूतावास के ट्वीट पर जवाब
इजराइल की 21 वीं केसेट (Knesset) के लिए 9 अप्रैल के चुनाव में अनौपचारिक परिणामों ने दक्षिणपंथी नेता की स्पष्ट जीत का अनुमान लगाया था. इसके लिए मोदी ने भी अपने 'प्रिय मित्र' बेंजामिन 'बीबी' नेतन्याहू को बधाई दी थी.
आधिकारिक परिणाम घोषित होने के बाद अगर नेतन्याहू विजय प्रप्त करते हैं तो इजराइल के प्रधानमंत्री के रूप में उनका यह पांचवां कार्यकाल होगा.
जानकारी के लिए बता दें प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अभी तक सबसे लंबे समय तक इजरायल के प्रधानमंत्री रहे हैं. वह सितंबर में भारत की यात्रा पर भी आने वाले हैं.