रबात (मोरक्को) : इजराइल के विदेश मंत्री याइर लापिद (Yair Lapid) मोरक्को के साथ संबंधों को सामान्य बनाने पर राजी होने के करीब साल बाद उसके साथ रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए बुधवार को उत्तर अफ्रीकी देश की यात्रा पर गए.
दोनों देशों ने तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं तथा और समझौतों पर हस्ताक्षर की संभावना है. मोरक्को के विदेश मंत्री नासिर बोरिता (Nasser Bourita) ने इजराइल और फलस्तीन के बीच 'सीधी और गंभीर वार्ता तुरंत बहाल' होने की आवश्यकता पर जोर दिया है.
लापिद की मोरक्को यात्रा 2003 के बाद से किसी इजराइली मंत्री की पहली यात्रा है और अमेरिका की मध्यस्थता में चार अरब देशों संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, सूडान और मोरक्को के साथ हुए 'अब्राहम समझौते' के बाद से मोरक्को में ऐसी पहली बैठक है.