कफर सबा (इज़राइल) : इजराइल ने कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के मामले बढ़ने के कारण 40 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की तीसरी बूस्टर खुराक उपलब्ध कराने का फैसला किया है.
प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (49) ने शुक्रवार को टीके की खुराक ली. उन्होंने टीके से जुड़े सभी आंकड़े, सूचनाएं साझा कराने का भी संकल्प लिया. इजराइल पिछले महीने बूस्टर खुराक को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया. अमेरिका ने भी बूस्टर खुराक को मंजूरी दी है लेकिन अभी इसे उपलब्ध नहीं कराया गया है.
इजराइल की 93 लाख आबादी में से करीब 59 लाख लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है. वहीं 54 लाख लोगों को दोनों खुराक और 13 लाख लोगों को तीसरी खुराक लग चुकी है.