गाजा सिटी : फिलस्तीनी प्राधिकरण ने बुधवार को कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खेप हमास शासित गाज़ा पट्टी भेजी. इससे पहले फिलस्तीन ने इज़राइल पर आरोप लगाया था कि वह गाज़ा पट्टी में टीके की खुराकें भेजने में बाधा डाल रहा है.
फिलस्तीन की स्वास्थ्य मंत्री मई अल कायीला ने एक बयान में कहा कि फलस्तीन ने रूस की स्पुतनिक वी टीके की दो हजार खुराकें गाज़ा पट्टी भेजी हैं जो अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए हैं. गाज़ा में मौजूद एसोसिएटिड प्रेस के एक छायाकार ने देखा है कि टीकों की खेप करम शलोम क्रॉसिंग पर दोपहर के करीब पहुंची.
इज़राइल के एक रक्षा अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि अधिकारियों ने टीके की खुराकें भेजने को मंजूरी दे दी है, क्योंकि गाज़ा का स्वास्थ्य संकट इज़राइल के हित में नहीं है.