कामिशली : कुर्दिश अधिकारियों ने रविवार को कहा कि उत्तरी सीरिया के विस्थापितों के शिविर से विदेशी आतंकियों के सैकड़ों रिश्तेदार फरार हो गये हैं. तुर्की के हमले के बाद फरार होने वालों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 30 हजार तक पहुंच गया है.
दोनों पक्षों के बीच झड़प पांचवें दिन भी जारी रही. इसके चलते दर्जनों नागरिक और लड़ाकों की मौत हो गई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसे लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है.
कुर्दिश अधिकारियों और विदेशी ताकतों ने बार-बार चेतावनी दी है कि इन हमलों से इस्लामिक स्टेट समूह (आईएस) के खिलाफ जंग कमजोर हो सकती है और आतंकियों को कैद से फरार होने का मौका मिलेगा.
उत्तरी सीरिया में कुर्दिश प्रशासन ने कहा कि विस्थापितों के लिए बनाये गये शिविर के निकट तुर्की की बमबारी में आईएस आतंकियों के करीब 800 रिश्तेदार भाग गये.
कुर्दों के नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) के खिलाफ तुर्की ने बुधवार से हमले शुरू कर दिये हैं. तुर्की मानता है कि उसके देश के विद्रोहियों से एसडीएफ के संबंध हैं.