बगदाद :इराक के एक मिलिशिया कमांडर को बुधवार को एक न्यायाधीश के आदेश के बाद रिहा कर दिया गया. पिछले महीने उसे गिरफ्तार किए जाने के बाद सरकार और अर्धसैनिक बलों के बीच तनाव पैदा हो गया था.
कासिम महमूद मुसलिह की रिहाई के बाद बगदाद के सेंट्रल जदरिया ब्रिज पर उसके समर्थकों ने उससे गले मिलकर बधाई दी और तस्वीरें खिंचवाईं.
इराक के दो अधिकारियों ने कहा कि सुबह आठ बजे मुसलिह रिहा किया गया, जिसके बाद उसे उसके गृह नगर करबला ले जाया गया, जहां उसके समर्थकों ने उसका स्वागत किया.