दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान के राष्ट्रपति ने कोविड-19 की संभावित लहर को लेकर किया आगाह - लहर को लेकर किया आगाह

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को कहा कि देश में कोविड-19 की एक और लहर आ सकती है. इससे पहले स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना वायरस के अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप के प्रसार को लेकर आगाह किया था.

Iran'
Iran'

By

Published : Jul 3, 2021, 8:10 PM IST

तेहरान : महामारी को लेकर गठित राष्ट्रीय कार्यबल की बैठक में रूहानी ने लोगों से अपनी गर्मियों की छुट्टियां स्थगित करने और भीड़ जमा होने से बचने का आह्वान किया. खास तौर पर डेल्टा स्वरूप के प्रसार के मद्देनजर जिसका सबसे पहले भारत में पता चला था. ईरान के कई शहरों और कस्बों से डेल्टा स्वरूप से संबंधित संक्रमण के मामले आ रहे हैं.

रूहानी की वेबसाइट पर कहा गया कि देश में संक्रमण की पांचवीं लहर आने को लेकर चिंता है. दक्षिणी प्रांतों में और सख्त कदम उठाने की जरूरत है क्योंकि वहां वायरस के डेल्टा स्वरूप ने घुसपैठ कर ली है. गौरतलब है कि ईरान दुनिया और पश्चिम एशिया के उन देशों में शामिल है जो महामारी से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं.

यह भी पढ़ें-नेपाल में हुए भूस्खलन में 38 लोगों की मौत, 51 अन्य घायल

राष्ट्रीय राजधानी तेहरान और 90 से अधिक शहरों को रेड जोन घोषित किया गया है. जिसके तहत 70 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करना होता है. इसके साथ ही ऐसे क्षेत्रों में सिनेमाघर, जिम और रेस्तरां सहित तमाम सार्वजनिक स्थल बंद कर दिए जाते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details