तेहरान : चीन के वुहान शहर से जन्मे कोरोना वायरस का कहर ईरान में भी जारी है. इस वायरस के चलते ईरान के सांसद फतेमह रहबर की मौत हो गई. यह जानकारी सरकारी न्यूज एजेंसी इरना ने दी.
एजेंसी के मुताबिक तेहरान निर्वाचन क्षेत्र से हाल ही सांसद चुने गए रहबर दूसरे सांसद हैं, जिनकी कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है. उन्होंने बताया कि ईरान में इस वायरस के चलते अब तक सात नेताओं और अधिकारियों की जान जा चुकी है.
ईरान में तेजी से फैले कोरोना वायरस से देशभर में 4,747 लोग संक्रमित हैं जबकि कम से कम 124 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.