तेहरान : ईरानी विदेश मंत्रालय ने उसके परमाणु कदमों को लेकर अमेरिका के साथ तनाव और यूरोप से विवादों के बीच सोमवार को कहा कि ईरान के शीर्ष राजनयिक दावोस में होने वाली विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में भाग नहीं लेंगे और उन्होंने अपनी यात्रा रद कर दी है.
ईरान ने इस महीने की शुरुआत में यूक्रेन के एक यात्री विमान को मार गिराया था, जिससे उसमें सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद स्विट्जरलैंड के रिजॉर्ट शहर में यह सम्मेलन होना है.
गौरतलब है कि अमेरिकी ड्रोन हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड के जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर बना हुआ है.