दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कथित विस्फोट की घटना में कोई हताहत नहीं : ईरानी अधिकारी - blast incident

ईरान में सरकारी टीवी मुख्यालय के पास एक सार्वजनिक उद्यान में शनिवार को विस्फोट हुआ. इस हादसे में जानमाल की हानि होने की सूचना कि जानकारी नहीं है.

blast
blast

By

Published : Jul 10, 2021, 2:52 PM IST

तेहरान : ईरान की पुलिस ने कहा है कि राजधानी तेहरान में सरकारी टीवी मुख्यालय के पास एक सार्वजनिक उद्यान में शनिवार को कथित विस्फोट की घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. समाचार एजेंसी इरना ने यह खबर दी.

तेहरान पुलिस के उप प्रमुख जनरल हामिद होदावंद ने कहा कि मामले में जांच जारी है और इस संबंध में बाद में विस्तृत ब्योरा दिया जाएगा. उन्होंने विदेशी मीडिया पर विस्फोट की घटना को बढ़ा-चढ़ाकर बताने का आरोप लगाया.

रात 12 बजकर 52 मिनट पर ईरान की मीडिया ने उत्तरी तेहरान में विस्फोट की खबर दी जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पोस्ट किया. बाद में सरकारी टीवी ने तेहरान के मिलात पार्क के सामने उप गवर्नर अली रेजा गुदारजी को यह कहते हुए दिखाया कि बचावदल, दमकलकर्मियों और पुलिस को विस्फोट, आग या इलाके में क्षति के कोई निशान नहीं मिले.

पढ़ें :-ईरान में गैस पाइपलाइन में विस्फोट, तीन कर्मियों की मौत, चार घायल

तेहरान में 34 हेक्टेयर (84 एकड़) में फैला यह उद्यान सरकारी प्रसारक कंपनी के 120 हेक्टेयर (295 एकड़) क्षेत्र के दक्षिण में स्थित है, जहां कई भवन स्थित हैं.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details