दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान के राष्ट्रपति ने सीरिया को समर्थन देते रहने का संकल्प लिया

ईरान सीरिया का समर्थन करता रहेगा. यह बात ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कही है. रूहानी ने कहा कि रणनीतिक सहयोगी के रूप में सीरिया की सरकार और जनता का समर्थन करता रहेगा.

iran president hassan rouhani
iran president hassan rouhani

By

Published : Dec 8, 2020, 6:33 PM IST

तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने मंगलवार को कहा कि उनका देश सीरिया का समर्थन करता रहेगा.

रूहानी की वेबसाइट के अनुसार ईरान यात्रा पर आए सीरिया के विदेश मंत्री फैसल मेकदाद से मुलाकात के दौरान यह बयान आया.

रूहानी ने कहा, 'इस्लामी गणराज्य ईरान रणनीतिक सहयोगी के रूप में सीरिया की सरकार और जनता का समर्थन करता रहेगा और हम सीरिया की अंतिम विजय तक उसके साथ खड़े रहेंगे.'

पढ़ें-अमेरिकी सैनिकों की वापसी से पश्चिम एशिया में ईरानी हमलों का बढ़ा डर

उन्होंने कहा कि 'यहूदीवादी अतिक्रमणकारियों और आतंकवाद. से मुकाबला करना दोनों देशों का संयुक्त लक्ष्य है. जब तक गोलन हाइट्स समेत कब्जाये गये सभी इलाकों को आजाद नहीं करा लिया जाता तब तक यहूदीवादी अतिक्रमणकारियों का मुकाबला करते रहना होगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details