तेहरान : दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ईरान में इस संक्रमण से लगभग दो हजार लोगों की मौत के बाद राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि उनकी सरकार बुधवार को नए कड़े उपाय करने की तैयारी कर रही है.
रूहानी ने कहा कि बुधवार शाम तक अपनाए जाने वाले नए उपायों में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगाना शामिल है. अब तक ईरान लॉकडाउन (बंद) करने से बचता रहा था और लोगों से घरों में रहने की मौखिक अपील ही कर रहा था, लेकिन इन अपीलों को लोगों ने नजरअंदाज किया. संक्रमण के बड़े शहरों में फैलने की आशंका के बावजूद हजारों लोग परिवार के साथ फारसी नव वर्ष के मौके पर पिछले सप्ताहांत सड़कों पर उतरे आए थे.
ईरानी राष्ट्रपति ने कहा, 'कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए गठित राष्ट्रीय समिति में इस बात पर लम्बी बहस हुई कि हमने जो उपाय किए हैं, उन्हें कैसे मजबूत किया जाए. हमें उन उपायों को कड़ा करने की जरूरत है.'
राष्ट्रपति ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने समिति को एक योजना दी है, जिसे आज दिन में मंजूरी दी जा सकती है और प्रकाशित किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि इससे लोगों की यात्रा योजनाओं के लिए समस्याएं पैदा हो सकती हैं और यह जरूरी होगा कि लोग जल्दी घर लौट आएं.