दिल्ली

delhi

कोरोना संकट : ईरान में भी लॉकडाउन की तैयारी, राष्ट्रपति रूहानी ने दिए संकेत

By

Published : Mar 25, 2020, 8:01 PM IST

ईरान में कोरोना वायरस से 2,000 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सरकार ने इस महामारी से निबटने के लिए नए कड़े उपायों को लेकर जनता को आगाह किया है. इस क्रम में अब देश में लॉकडाउन घोषित करने की तैयारी हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

राष्ट्रपति हसन रूहानी
राष्ट्रपति हसन रूहानी

तेहरान : दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ईरान में इस संक्रमण से लगभग दो हजार लोगों की मौत के बाद राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि उनकी सरकार बुधवार को नए कड़े उपाय करने की तैयारी कर रही है.

रूहानी ने कहा कि बुधवार शाम तक अपनाए जाने वाले नए उपायों में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगाना शामिल है. अब तक ईरान लॉकडाउन (बंद) करने से बचता रहा था और लोगों से घरों में रहने की मौखिक अपील ही कर रहा था, लेकिन इन अपीलों को लोगों ने नजरअंदाज किया. संक्रमण के बड़े शहरों में फैलने की आशंका के बावजूद हजारों लोग परिवार के साथ फारसी नव वर्ष के मौके पर पिछले सप्ताहांत सड़कों पर उतरे आए थे.

ईरानी राष्ट्रपति ने कहा, 'कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए गठित राष्ट्रीय समिति में इस बात पर लम्बी बहस हुई कि हमने जो उपाय किए हैं, उन्हें कैसे मजबूत किया जाए. हमें उन उपायों को कड़ा करने की जरूरत है.'

राष्ट्रपति ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने समिति को एक योजना दी है, जिसे आज दिन में मंजूरी दी जा सकती है और प्रकाशित किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि इससे लोगों की यात्रा योजनाओं के लिए समस्याएं पैदा हो सकती हैं और यह जरूरी होगा कि लोग जल्दी घर लौट आएं.

रूहानी ने कहा कि लोगों को समझना चाहिए कि ये मुश्किल फैसले हैं, जो लोगों की जिंदगियों की हिफाजत के लिए किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'हमारे पास कोई विकल्प नहीं है क्योंकि ईरानियों की जिंदगी हमारे लिए अहम है.'

रूहानी ने कहा कि नए उपायों को 15 दिनों के लिए अपनाया जाएगा और शनिवार, चार अप्रैल तक अच्छी तरह से लागू किया जाएगा, जो वह दिन है, जब बच्चे छुट्टी के बाद आम तौर पर स्कूल लौटते हैं.

पढ़ें : कोरोना का कहर : स्पेन में 3434 तक पहुंचा मृतकों का आंकड़ा, 24 घंटों में 738 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता के किनौश जहांपौर ने बताया कि मंगलवार को ईरान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 1,792 नए मामलों की पुष्टि हुई है. देश में अब तक 24,811 मामले सामने आ चुके हैं.

उन्होंने बताया कि वायरस से मंगलवार को 122 मौतें और हुई हैं. इसके बाद देश में मरने वालों की तादाद 1,934 हो गई है, जो इटली, स्पेन और चीन के बाद सबसे ज्यादा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details