तेहरान: ईरान के अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख ने शनिवार को धमकी दी कि इस साल जनवरी महीने में उसके शीर्ष कमांडर को मारने की अमेरिकी ड्रोन की कार्रवाई में शामिल सभी से बदला लेंगे.
गार्ड की वेबसाइट पर जनरल हुसैन सलामी को उद्धृत करते हुए लिखा गया मान्यवर ट्रंप! हमारे महान जनरल की शहादत का बदला लेने का संकल्प स्पष्ट गंभीर और वास्तविक है. उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हफ्ते चेतावनी दी थी कि अगर ईरान की ओर से जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने की कोशिश की जाती है तो वाशिंगटन उसका करारा जवाब देगा.