तेहरान: ईरान की एकमात्र परमाणु ऊर्जा इकाई को अचानक अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया और इस आपातकालीन कदम को लेकर कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है. सरकारी टीवी चैनल ने रविवार को यह जानकारी दी.
राज्य विद्युत ऊर्जा कंपनी के अधिकारी घोलामाली राखशानिमेहर ( Gholamali Rakhshanimehr) ने टीवी पर एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि बुशहर स्थित इकाई को शनिवार को बंद किया गया जोकि करीब तीन से चार दिनों के लिए बंद रहेगी. हालांकि, उन्होंने इस बारे में अधिक विवरण साझा नहीं किया लेकिन ऐसा पहली बार है जब ईरान ने इकाई को आपातकालीन तौर पर बंद ( emergency shutdown) किया है.