दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान की एकमात्र परमाणु ऊर्जा इकाई को अचानक अस्थाई तौर पर बंद किया गया - घोलामाली राखशानिमेहर

ईरान की एकमात्र परमाणु ऊर्जा इकाई को अचानक अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया और इस आपातकालीन कदम को लेकर कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है. सरकारी टीवी चैनल ने रविवार को यह जानकारी दी.

परमाणु ऊर्जा इकाई
परमाणु ऊर्जा इकाई

By

Published : Jun 21, 2021, 5:00 AM IST

तेहरान: ईरान की एकमात्र परमाणु ऊर्जा इकाई को अचानक अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया और इस आपातकालीन कदम को लेकर कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है. सरकारी टीवी चैनल ने रविवार को यह जानकारी दी.

राज्य विद्युत ऊर्जा कंपनी के अधिकारी घोलामाली राखशानिमेहर ( Gholamali Rakhshanimehr) ने टीवी पर एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि बुशहर स्थित इकाई को शनिवार को बंद किया गया जोकि करीब तीन से चार दिनों के लिए बंद रहेगी. हालांकि, उन्होंने इस बारे में अधिक विवरण साझा नहीं किया लेकिन ऐसा पहली बार है जब ईरान ने इकाई को आपातकालीन तौर पर बंद ( emergency shutdown) किया है.

दक्षिणी बंदरगाह शहर बुशहर ( Bushehr) में स्थित इस इकाई को वर्ष 2011 में रूस की मदद से शुरू किया गया था. परमाणु अधिकारी महमूद जाफरी (Mahmoud Jafari ) ने मार्च में कहा था कि इस इकाई को बंद करना पड़ सकता है क्योंकि तेहरान इसके लिए आवश्यक कल-पुर्जे और उपकरण खरीदने में असमर्थ है.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details