दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड ने बैलिस्टिक मिसाइल के साथ अभ्यास किया - ballistic missile

सरकारी टीवी के अनुसार, ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर बढ़ते तनाव और देश के खिलाफ अमेरिका के दबाव के बीच यह अभ्यास किया गया है.

ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड ने बैलिस्टिक मिसाइल के साथ अभ्यास किया
ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड ने बैलिस्टिक मिसाइल के साथ अभ्यास किया

By

Published : Jan 15, 2021, 6:18 PM IST

तेहरान : ईरान के अर्द्धसैनिक बल रेवोल्यूशनरी गार्ड ने बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन के साथ देश के मध्य रेगिस्तानी इलाके में सैन्य अभ्यास किया.

सरकारी टीवी के अनुसार, ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर बढ़ते तनाव और देश के खिलाफ अमेरिका के दबाव के बीच यह अभ्यास किया गया है.

खबर के अनुसार, शुक्रवार की सुबह अभ्यास के पहले चरण में गार्ड के विमानन विभाग ने दुश्मन के आभासी बेस के खिलाफ जमीन से जमीन पर मार करने वाली कई मिसाइलें दागीं.

उसमें कहा गया है कि ठोस ईंधन से संचालित अभ्यास में जुल्फागर और डेजफुल बैलिस्टिक मिसाइलों का उपयोग किया गया. बमवाहक क्षमता के ड्रोन भी अभ्यास में शामिल थे.

ईरान की मिसाइलों की मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर तक है जो कि इजराइल और क्षेत्र में स्थित अमेरिकी सैन्य बेस तक पहुंचने की क्षमता रखती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details